Saturday 23 April 2016

एमएसपी से 1200 रुपए महंगा हुआ सरसों, इस वजह से बढ़ रहे हैं भाव

Agri commodity calls, Agri Commodity Tips, Agri futures Tips, Chana Tips, Free  Commodity Tips, Free Agri Tips, Jeera Tips, MCX Tips Services, Mustard oil tips

सरसों की कीमतों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। पिछले 1 महीने के दौरान हाजिर बाजार में सरसों के भाव में 600 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है। जबकि वायदा बाजार में सरसों 650 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा महंगा हो चुका है।.सरसों का भाव एमएसपी से 1200 रुपए ऊपर चल रहा है। 2015-16 के लिए सरसों का एमएसपी 3,350 रुपए तय किया गया है।.इस साल सरसों की फसल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होने का अनुमान है, लेकिन इसके बावजूद कीमतों में तेजी थम नहीं रही है।

होलसेल मंडियों में बढ़े सरसों के भाव 

मंडी वॉच के डायरेक्टर अभय लाकवान के मुताबिक, सरसों की कीमतें बढ़ने के पीछे सट्टेबाजी काम कर रही है। कुछ लोग मंडियों से माल खरीदकर इसकी होर्डिंग कर रहे हैं।पिछले 15 दिनों में सरसों के भाव 300 रुपए प्रति क्विटंल तक बढ़ गए हैं।.शुक्रवार को जयपुर में सरसों का भाव 4630 रुपए प्रति क्विंटल, अलवर मंडी में 4,550 रुपए प्रति क्विंटल और आगरा में 4,800 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।इस दौरान पूरे देश में करीब 4.5 लाख बोरी सरसों की आवक हुई।



                         



2 comments:

  1. Proper research about stock market is essential before investing in the market. Keep following Epic Research and get fruitful stock tips from our specialists.

    ReplyDelete
  2. http://freeagricalls.blogspot.in/2016/04/cotton-prices-in-india-faces-risk-of.html?showComment=1461148393333#c469505351548831822

    ReplyDelete