Saturday 20 August 2016

कॉटन फसल ने बढ़ाई चिंता, पंजाब के बाद गुजरात में भी पेस्‍ट अटैक

Agri commodity calls, Agri Commodity Tips, Chana Tips, Free  Commodity Tips, Free Agri Tips, MCX Tips Services, Cotton Tips,

इस साल शुरूआत से ही कॉटन की फसल ने किसानों और मिलर्स की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले साल बीमारी की चपेट में आई कॉटन की फसल पर इस बारभी बीमारी का खतरा बना हुआ है। पंजाब के बाद अब गुजरात में भी करीब 10 फीसदी फसल पर कीट लग गया है। ऐसे में प्रमुख एजेंसियों और सरकार ने कॉटन के उत्‍पादन का अनुमान रिवाइज कर घटा दिया है।... 

गुजरात में लगा गुलाबी कीट 

पंजाब में पिछले साल करीब 40 फीसदी कॉटन की फसल सफेद मक्‍खी के कारण बर्बाद हो गई थी। इससे वहां 50 फीसदी से अधिक उत्‍पादन घट गया था। इसके बाद इस साल पंजाब के किसानों ने कॉटन की फसल से दूरी बनाए रखी और बुआई में लगभग 40 फीसदी कमी कर डाली। लेकिन, इस बार भी शुरूआत से ही सफेद मक्‍खी ने कॉटन पर सफेद मक्खियों का हमला शुरू हो गया।इसी तरह दूसरे सबसे बड़े कॉटन उत्‍पादक गुजरात में भी तकरीबन 1 लाख हेक्‍टेयर पर गुलाबी कीट का प्रभाव शुरू हो गया है।.गुजरात में इस साल करीब 23 लाख हेक्‍टेयर पर कॉटन फसल बोई गई है। कृषि विभाग के आंकड़ों के फसल को बीमारी लगने का क्षेत्रफल बड़ा भी हो सकता है।... 

Get real time advice from Our Best Advisory -  Capitalstars   



1 comments:

  1. Cotton is the basic necessity of people. Demand of cotton will not decrease over time. Traders can invest in NCDEX commodity by taking a help of traders. Epic Research offers best NCDEX tips for the investors.

    ReplyDelete